ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 के बाद अब एक और पंजाबी फिल्म मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। अमरिंदर गिल की चल मेरा पुत्त 4 को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है। क्योंकि इस फिल्म में भी पाकिस्तानी कलाकार हैं, जिस कारण फिल्म की रिलीज पर मामला गर्माया हुआ है।
1 अगस्त को है रिलीज डेट
चल मेरा पुत्त 4 को 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। पर अभी तक फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला है। अगर फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिलता तो इसे भी सरदार जी 3 के जैसे ही विदेशों में रिलीज किया जाएगा। पर भारत में लोग इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे।
पाक कलाकारों पर लगा है बैन
चल मेरा पुत्त 4 में पाकिस्तानी एक्टर नासिर चिन्योटी काम कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में भी उनको रखा गया है। इसी कारण सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने पर बैन लगा दिया था।
पर दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 और चल मेरा पुत्त 4 फिल्म का शूट पहले ही हो चुका था। बस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया था। जिस कारण पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर संकट के मंडराने लगे। क्योंकि दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया था। इस वजह से ही फिल्म के अगले सीक्वल बनाए गए, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया।