हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को एक प्राइवेट बस और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 2 मौसेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का इलाज लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा सुबह करीब 11: 30 बजे हुआ।
हादसे में 2 लोगों की मौत
इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई । मृतकों की पहचान गुरदेव, कुलदीप के रूप में हुई है , दोनों ही खेतीबाड़ी करते थे। हादसा लोहार माजरा गांव के पासहुआ । जानकारी के अनुसार हादसा ओवर स्पीडके कारण हुआ ।
जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे में सरकारी टीचर सुखदेव, रोहताश समेत एक महिला समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद पिहोवा रोड पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने खुलवा दिया।