ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर मकसूदां मंडी में अवैध तरीके से पर्ची काटने को लेकर मार्किट कमेटी और एसडीएम व आप नेता अमित ढल्ल के साथ सर्किट हाउस में मीटिंग हुई है। जिसमें प्रशासन ने मार्किट कमेटी की लिखित मांगों को मान लिया है। जिस कारण अब मकसूदां मंडी को बंद करने की कॉल वापिस ले ली गई है।
अवैध वसूली के खिलाफ थे व्यापारी
मंडी के व्यापारियों की मुख्य मांगे है कि मंडी में गुंडागर्दी ना हो, पर्ची काटने के नाम पर अवैध वसूली ना हो। अगर लिखित में एसडीएम से आश्वासन मिलता तो ठीक है, नहीं तो उनकी मांगो को लेकर मार्किट बंद रहेंगी। ठेकेदार पर्ची काटने के नाम पर 4 गुणा पैसे वसूले जा रहे है। उनकी मांग है कि ठेको को कैंसिल किया जाए।
मंडी के प्रधान मोहिंदरजीत सिंह शंटी बत्तरा व चेयरमैन बताया कि यह बंद की काल अस्थायी है और सरकार व प्रशासन को चेतावनी देने के लिए है। अगर ठेकेदारों की धक्केशाही को रोकने के लिए सरकार या प्रशासन ने गंभीरता से कदम नहीं उठाए तो मंडी का आंदोलन अनिश्चित समय के लिए बढ़ सकता है और मंडी के बंद होने से आम नागरिक की दैनिक जरूरतों पर जो असर पड़ेगा, उसका जिम्मेवार प्रशासन होगा।