जालंधर मकसूदां सब्जी मंडी के अंदर सब्जी की फड़ी लगाने वाले गुरचरण कुक्की पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। कुक्की के साथियों ने किसी तरह से उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
कुक्की सुबह मंडी में सब्जी बेच रहे थे कि इतने में चार युवक तेजधार हथियार लेकर आए। जिन्होंने आते ही कुक्की पर हमला करना शुरू कर दिया और मौके से भाग गए। इस दौरान हमला करने वाले युवकों को न तो किसी ने रोका और न ही किसी ने उनकी फोटो तक खींची। लेकिन सारी घटना मंडी के अंदर लगे सीसीटीवी में से मिल सकती है।
सिविल अस्पताल में दाखिल कुक्की अभी ब्यान नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि चार दिन पहले जब सब्जी विक्रेताओं ने मंडी में फड़ों के रेट बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और गेट तक बंद करवाए थे तो गुरचरण कुक्की की किसी से बहस हुई थी।
इसी रंजिश के चलते ही कुक्की पर हमला किया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि जब हमलावर कुक्की की फड़ी पर गए तो वहां पर किसी ने रोकने तक की कोशिश नहीं की। जबकि 400 से ज्यादा फड़ियां सुबह लगती हैं। अगर सभी मिलकर हमलावरों को पकड़ते तो शायद काबू आ सकते थे। वहीं थाना-1 में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।