गुड मॉर्निंग जी।
आज है इनकम टैक्स डे
पंजाब में वीरवार को छुट्टी का ऐलान
पंजाब में एक और छुट्टी का ऐलान हो गया है। पंजाब में वीरवार 31 जुलाई को छुट्टी रहेगी। क्योंकि इस दिन ही शहीद ऊधम सिंह देश के लिए शहादत दी थी। पूरा पढ़ें
मजबूत हुआ भारतीय पासपोर्ट
भारतीय पासपोर्ट मजबूत हो गया है और भारतीय अब बिना वीज़ा के 59 देशों की यात्रा कर सकते हैं। पूरा पढ़ें
अरमान मलिक की पत्नी को धार्मिक सजा
हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक को काली माता मंदिर ने धार्मिक सजा सुनाई है। पूरा पढ़ें
बेंगलुरु में बस स्टैंड में मिला विस्फोटक सामाग्री
हाल ही में लगातार अलग-अलग शहरों और स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। पूरा पढ़ें
फिरोजपुर में बाइक पर जा रहा परिवार नहर में गिरा
फिरोजपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां बाइक पर जा रहा परिवार अचानक नगर में गिर गया। जैसे ही परिवार नहर में गिरा तो राहगीरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। पूरा पढ़ें
26, 27, 28 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक
अगर आपका बैंक का कोई काम रहता है और जल्दी उसे नहीं निपटा ले नहीं तो आपका थोड़ा इंतजार करना होगा। पूरा पढ़ें
पंजाब में बारिश और तूफान का येलो Alert
पंजाब में बीते दिन बारिश के बाद आज फिर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 48 घंटे चार जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। पूरा पढ़ें
काला कच्छा के बाद निक्कर चोर गिरोह का आतंक
जालंधर के फिल्लौर में काला कच्छा गिरोह के बाद अब शहर में निक्कर चोर गिरोह का आतंक शुरू हो गया है। पूरा पढ़ें
पंजाब में सुबह-सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी
गुरदासपुर में दीनानगर बाइपास के पास सुबह-सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। बस पलटने के बाद ही वहां पर चीख-पुकार मच गई। पूरा पढ़ें
अब अमरिंदर गिल की भी फिल्म भारत में अटकी
दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 के बाद अब एक और पंजाबी फिल्म मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। अमरिंदर गिल की चल मेरा पुत्त 4 को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है। पूरा पढ़ें
आज का पंचांग
इस दिन हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जाता है। इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र और हरषाना योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57 − 12:51 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:05−15:46 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको व्यक्तिगत मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई पुराना लेनदेन यदि आपको समस्या दे रहा था, तो वह भी बढ़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं। आपको भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे पैतृक संपत्ति को लेकर कोई बंटवारा भी आसानी से हो जाएगा।
वृषभ (Taurus)
आज आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें। आपका कोई काम पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और परिवार के सदस्यों का कामों में आप पूरा साथ देंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलेंगे, लेकिन आपको किसी अजनबी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। आपकी कोई डील यदि अटकी हुई थी, तो उसके फाइनल होने की संभावना है। आपको अपना समय का सदुपयोग करना होगा और आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। पारिवारिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप अपने स्मरण शक्ति को बनाए रखें। संतान को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपको अपने जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश करनी होगी। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आप अपने कामों में आगे बढ़ें, तो आपके लिए बढ़िया रहेगा। आवश्यक कामों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य बनाए रखना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च भी बढ़ेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। आपके कामों में आपको पूरा समर्थन देना होगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपनी संतान से किए हुए वादे को भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। पिताजी के सेहत में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनका पूरा लाभ मिलेगा और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने के लिए रहेगा। पैतृक मामलों में आप थोड़ा सावधानी बरतें। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग आपके ऊपर बना रहेगा। आपको किसी काम को लेकर वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। शासन-सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपसे कामों में कोई गलती हो सकती है, जिसका असर आपके प्रमोशन पर पड़ेगा। जो विद्यार्थी बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको सुखमय पलों का आनंद लेंगे, लेकिन आप किसी बड़े लक्ष्य पर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। धार्मिक आयोजनों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। आध्यात्म के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों को पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करना होगा। राजनीति की ओर जो लोग कदम बढ़ा रहे लोगों को किसी बड़े पद की मिलने की संभावना है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। वाणी और व्यवहार पर आपको संयम रखना होगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और जीवनसाथी से आपकी कहासुनी होने की संभावना है। यदि ऐसा हो, तो आप उसे बढ़ाने के बजाय काम करने की कोशिश करें। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपको संतान से सबंधित कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको कामकाज में सहजता दिखानी होगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको व्यापार से संबंधित यदि कोई समस्या लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उसके लिए आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, लेकिन आपको इसके साथ-साथ अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देना होगा। वाहनों के प्रयोग से आप सावधानी बरतें। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको समय का सदुपयोग करने की आवश्यकता है और किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान दें। जल्दबाजी के कारण आपसे कोई गलती हो सकती है। आप किसी प्रलोभन में आकर कोई काम ना करें और आपकी लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ाएगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज आप किसी वाद-विवाद से दूर ही रहें, तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आधुनिक विषयों में आपकी काफी रुचि रहेगी। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको अपने स्वास्थ्य को मजबूत करके चलने की आवश्यकता है। आपका कोई मित्र आपको बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है, जिनके कहने में आकर आप कोई जोखिम उठाने से बचें। जरूरी कामों पर आप पूरा ध्यान देंगे और आपके बिजनेस में भी आप कामों में बदलाव कर सकते हैं।