पंजाब में बीते दिन बारिश के बाद आज फिर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 48 घंटे चार जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में हिमाचल की सीमा से लगे पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली शामिल हैं। इसके साथ ही बाकी जिलों में भी हल्की से माध्यम बारिश का अनुमान है । वही जालंधर में सुबह से ही हल्की से माध्यम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
वही बारिश के बाद तापमान सबसे अधिक अबोहर में 35 डिग्री दर्ज किया गया। वही जालंधर में तापमान 32 दर्ज किया गया है । साथ ही पठानकोट में 50 मिमी और लुधियाना में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में होगी आज भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली जिलों में अधिकांश स्थानों पर 75 से 100% मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। 7 जिलों में कई स्थानों पर 50 से 75% हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि बाकी 7 जिलों में माध्यम बारिश होने का अनुमान है । इन जिलों में गुरदासपुर , जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिले शामिल हैं। जबकि अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, संगरूर और मानसा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।
पंजाब में 3 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर
बारिश का दौरान यह पंजाब में 3 दिन तक जारी रहने वाला है। इस दौरान 24 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में मध्यम बारिश होने की संभावना है, जो 25 से 50 प्रतिशत क्षेत्र में होगी। वही 25 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 26 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।