ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक को काली माता मंदिर ने धार्मिक सजा सुनाई है। मंदिर ने पायल मलिक को धार्मिक सजा सुनाते हुए 7 दिनों के लिए मंदिर की सफाई करने के लिए कहा है। इसके साथ ही 8वें दिन कंजक पूजन करने के लिए भी कहा है।
बता दें कि हाल ही में पायल मलिक ने काली माता की वेशभूषा धारण कर एक वीडियो बनाई थी। वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना समेत कई हिंदू सगंठन भड़क उठे। जिसके बाद उनके खिलाफ मोहाली के जीरकपुर में पुलिस को शिकायत भी दी गई।
पुलिस में शिकायत के बाद पायल मलिक अपने पति के साथ काली माता के अंदर पहुंची। जहां उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने की उनकी सोच नहीं थी। वह भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगी।