ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी के गाजियाबाद में एक फर्जी एंबेसी का खुलासा हुआ है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने रेडकर हर्षवर्धन जैन को अरेस्ट कर लिया है। उसके पास से वीआईपी नंबर वाली 4 लग्जरी गाड़ियां, 44.70 लाख रुपए, अलग-अलग देशों की 34 स्टैंप और विदेश मंत्रालय के लगे हुए स्टैंप के डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं।
घटना बारे STF एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि हर्षवर्धन केबी 35 कवि नगर में किराए के मकान में अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक एंबेसी चला रहा था। वह खुद को वेस्ट आर्कटिक, सबोरगा, पुलावाविया लोडोनिया देशों का काउंसल एंबेसडर बताता था। हालांकि इन देशों के अलावा और किसी देश का नाम नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट की गाड़ियों का इस्तेमाल करता था। लोगों पर अपना प्रभाव बनाने के लिए वह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य लोगों के साथ अपनी एडिटिड फोटो का इस्तेमाल करता था। उसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना और शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाना था।
हर्षवर्धन के पास से दो फर्जी प्रेस कार्ड, दो फर्जी पैन कार्ड, माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, कई देशों की विदेशी मुद्रा, विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज और 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं।