जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे चरनजीत सिंह चन्नी ने सेना पर हमले के बयान विवाद में बीजेपी प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ पर ट्वीट अटैक किया है। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में वायुसेना पर हुए आतंकी हमले को चुनावी स्टंट बताया था।
उन्होंने कहा था कि यह हमले नहीं हो हो रहे हैं। यह पहले से ही तैयार किए गए स्टंट बनाए जाते है और बीजेपी को जिताने के लिए किया जाता है। लोगों को मरवाने और उनकी लाशों पर खेलना बीजेपी का काम है। जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे स्टंट करवाए जाते हैं।
अनुराग ठाकुर ने दिया था जवाब
इसके जवाब में बीते दिन अनुराग ठाकुर ने चन्नी की सोच पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि इससे घटिया मानसिकता कांग्रेस की ओर क्या हो सकती है। कांग्रेस ने पिछले 10 साल में सेवा के जवानों को हथियार, लड़ाकू विमान और बुलेट प्रूफ जैकेट मुहैया करवाने की बजाय दलाली खाने का इंतजार किया है।
सुबह दी थी सफाई
इसके बाद सोमवार सुबह चन्नी ने इस मामले में सफाई देते हुए वीडियो जारी किया था। चन्नी ने कहा था कि - उनके बयानों को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है। मेरे कहने का मतलब था कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसा ही हमला हुआ था। मगर बीजेपी ने उसकी जांच नहीं करवाई गई और अभी तक नहीं पता चल पाया कि उक्त हमले में कौन लोग शामिल थे।
जाखड़ पर किया हमला
चन्नी ने भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ को लेकर कहा कि जब पिछली बार हमला हुआ था, तब सुनील जाखड़ ने पीएम मोदी का इस्तीफा मांगा थी। जाखड़ का कोई स्टैंड नहीं है। मेरे देश के जवान जब शहीद होते हैं तो मुझे दुख होता है। मगर बीजेपी इसे अपना स्टंट बनाकर रही है। ये साजिश के तहत अटैक किया गया था। मुझे सेना पर गर्व है।
ट्वीट का जवाब ट्वीट से
इसके बाद चन्नी ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में चन्नी ने जाखड़ के उस ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने चन्नी पर सवाल उठाए थे। चन्नी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जाखड़ जी, कृपया अपने ही भाषण में मेरे बयान के संबंध में अपने ट्वीट का जवाब खोजें।
शाम को चन्नी ने एक और ट्वीट जारी किया, जिसमें सुनील जाखड़ की पुरानी इंटरव्यू का क्लिप था, जिसमें वो पुलवामा हमले की बात कर रहे हैं।