पंजाब के कई इलाकों में आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बठिंडा की सरहिंद में एक कार नहर में गिर गई। हालांकि इस दौरान कार में सवार 11 लोगों को कार के शीशे तोड़कर बचा लिया गया है। फिलहाल सभी को अस्पताल ले जाया गया है।
सिविल अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉ.ने बताया कि हमारे पास कुल 11 लोग आए हैं। जिनमें से 5 बच्चे, 3 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। फिलहाल हम सभी की जाच कर रहे हैं और बच्चों को छोड़कर सभी ठीक हैं।
इन जिलों में होगी आज भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली जिलों में अधिकांश स्थानों पर 75 से 100% मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। 7 जिलों में कई स्थानों पर 50 से 75% हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि बाकी 7 जिलों में माध्यम बारिश होने का अनुमान है । इन जिलों में गुरदासपुर , जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिले शामिल हैं। जबकि अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, संगरूर और मानसा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।
पंजाब में 3 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर
बारिश का दौरान यह पंजाब में 3 दिन तक जारी रहने वाला है। इस दौरान 24 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में मध्यम बारिश होने की संभावना है, जो 25 से 50 प्रतिशत क्षेत्र में होगी। वही 25 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 26 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।