पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में वायुसेना पर हुए आतंकी हमले को चुनावी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमले नहीं हो हो रहे हैं। यह पहले से ही तैयार किए गए स्टंट बनाए जाते है और बीजेपी को जिताने के लिए किया जाता है। लोगों को मरवाने और उनकी लाशों पर खेलना बीजेपी का काम है। जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे स्टंट करवाए जाते हैं।
बीजेपी पंजाब में किसानी खत्म करना चाहती है
पटियाला में बीजेपी का विरोध कर रहे किसान मौत पर चन्नी ने कहा कि बीजेपी किसानी को खत्म कर पंजाब को दबाना चाहती है। बीजेपी पंजाब की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करना चाहती हैं। उनको पता है किसान और किसानी को अगर हम खत्म कर देंगे तो पंजाब डूब जाएगा असलियत में है पंजाब को दबाना चाहते हैं इसलिए उनका पंजाब में विरोध हो रहा है।
बीजेपी पर लगाए खरीद-फरोख्त के आरोप
चन्नी ने आगे कहा कि अनुराग ठाकुर आकर कुछ लोग खड़े करके सारोपे डाल देंगे। लेकिन वोट फिर भी उनका कोई नहीं देता। कुछ लोगों को रुपए देकर लोग खरीद लेते हैं और डरा-धमका कर खड़े कर लेते हैं और फोटो करवा लेते है, लेकिन फिर भी उनको लोग वोट नहीं करते।
रिंकू और अंगुराल शहर में चला रहे सट्टे का कारोबार
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कर्मजीत कौर चौधरी को पिछली बार पार्टी ने टिकट दी थी लेकिन वह चुनाव जीत नहीं पाए थे उनको पूरा मौका दिया गया था। वहीं सुशील रिंकू के आरोपों पर उन्होंने कहा कि रिंकू के पास अगर कोई पत्र है तो वह मीडिया के सामने लेकर आए। रिंकू और शीतल अंगुराल ने शहर में दड़ा-सट्टा लॉटरी नशे का कारोबार चला रखा है। इन सभी आपराधिक घटनाओं के पीछे रिंकू और शीतल है।