जालंधर से कांग्रेस के प्रत्याशी चरनजीत सिंह चन्नी और पूर्व सांसद स्व. संतोख चौधरी के बेटे विक्रमजीत सिंह चौधरी की लड़ाई पोस्टर वार के रूप में सामने आ गई है। फिल्लौर हलके से एमएलए बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने चन्नी के आपत्तिजनक फोटो शेयर किए हैं। जिसमें चन्नी एक महिला की पीठ पर हाथ रखे हुए हैं। ये पोस्टर किसी सड़क किनारे डिवाइडर पर फ्लैक्स के रूप में लगाई हुई लगती हैं।
पोस्टर पर सावधान-होशियार, बचो बचो बचो लिखा हुआ है। पोस्टर के आखिरी में लिखा है कि ये हैं चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार। फिल्लौर में लगे इन पोस्टरों को कुछ देर बाद ही उतार भी दिया गया था।
चौधरी बोले- घर-घर चल्ली गल्ल, चन्नी करदा गंदी गल
विक्रमजीत सिंह चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि चन्नी के पिछले दुष्कर्म फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं और लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह उन्हें परेशान करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर 'सावधान, यह चरणजीत सिंह चन्नी हैं' चेतावनी के साथ वायरल है।
चन्नी के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस नेताओं की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए विधायक चौधरी ने टिप्पणी की कि चन्नी नैतिक रूप से भ्रष्ट व्यक्ति हैं और उन पर अशोभनीय कृत्यों का आरोप लगाया गया है। एक पुरानी तस्वीर अब वायरल है और हर किसी के फोन में है। कांग्रेस नेता महिला मतदाताओं से ऐसे घृणित अतीत वाले व्यक्ति को वोट देने के लिए कैसे कह सकते हैं? स्वयं नेताओं के लिए भी 1 जून को उस आदतन अपराधी को वोट देना मुश्किल हो जाएगा।
विधायक चौधरी ने कहा कि चन्नी के चुनाव आयोजक जहां 'जालंधर शहर में चन्नी लहर' का सपना देख रहे हैं, वहीं जालंधर की महिलाओं का नारा है 'घर घर दे विच्च चल्ली गल्ल, चन्नी करदा गंदी गल्ल'। चन्नी का असली चेहरा और चरित्र अब जालंधर हलके का हर व्यक्ति जानता है
इन पोस्टरों के बाद ही विक्रम हुए सस्पेंड
बीते दिनों कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जालंधर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नब्ज टटोली थी। कर्मजीत कौर चौधरी और पूर्व सीएम चन्नी के नाम की स्थानीय नेताओं ने पैरवी की थी। जिसके बाद पंजाब प्रभारी ने जालंधर सीट के लिए चन्नी का नाम कांग्रेस हाईकमान को भेजा था। चन्नी को टिकट मिलने के बाद से चौधरी परिवार नाराज हो गया। बीते दिन जब ये पोस्टर वायरल हुए तो विक्रमजीत चौधरी को पार्टी की ओर से सस्पेंड कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक पार्टी का मानना है कि ये पोस्टर चौधरी ने लगवाए और वायरल करवाए हैं।
पोस्टर वायरल विक्रम सस्पेंड
फिल्लौर में पोस्टर लगने के बाद कांग्रेस ने पंजाब की फिल्लौर सीट से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड कर दिया था।
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी ने विक्रमजीत सिंह चौधरी को लिखी चिट्ठी में कहा, "पार्टी की गाइडलाइन से हटकर आपकी तरफ से दिए जा रहे अनर्गल बयान आपके पद की गरिमा के मुताबिक नहीं हैं। इससे पार्टी संगठन की छवि खराब हो रही है और जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जा रहा है।आपको व्यक्तिगत तौर पर दी गई कई चेतावनियों के बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधियां जारी रहीं. ऐसे में आपको पार्टी के सभी पदों से आपको सस्पेंड किया जाता है."
विधायक चौधरी ने चन्नी को कहा था शकुनि
बीते दिन चन्नी ने अपने भाषण में विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को दुर्योधन कहा था। चन्नी ने कहा था कि चौधरी परिवार को खत्म करने में बिक्रमजीत का हाथ है। संतोख सिंह चौधरी भारत जोड़ो यात्रा में नहीं मारे गए थे, वह कर्मजीत कौर के बीजेपी जॉइंन करने से मारे गए हैं। इसी का जवाब देते हुए बिक्रमजीत चौधरी ने चन्नी को शकुनि मामा बताया था। हालांकि चन्नी ने कहा था कि वो जालंधर में 'सुदामा' की तरह जा रहे हैं और दोआबा की जनता से 'भगवान कृष्ण' की तरह खुद का खयाल रखने की अपील कर रहे हैं।
मां ने बीजेपी ज्वाईन की
जालंधर से कांग्रेस के सांसद रहे संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर चौधरी ने बीते दिन दिल्ली में पहुंचकर बीजेपी जॉइंन कर ली थी। कर्मजीत कौर चौधरी जालंधर से लोकसभा टिकट की दावेदार थीं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें दरकिनार कर पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को टिकट दे दी गई थी। जिसके बाद से परिवार कांग्रेस से नाराज चल रहा था। पहले चर्चा थी कि विक्रम भी भाजपा ज्वाईन कर लेंगे। मगर सियासी जानकारों का कहना है कि विक्रम ने मां को बीजेपी अकेले इसलिए ज्वाइन करवाई है ताकि पहले माहौल देखा जा सके।
विक्रम सिंह चौधरी ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान चमकौर साहिब और भदौर क्षेत्रों से पू्र्व सीएम चन्नी की चुनावी हार की ओर भी इशारा किया था। विक्रमजीत दिवंगत कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी के बेटे हैं। उन्होंने पंजाब विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया था। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा।