जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी परिवार समेत आज नामांकन पत्र भरने पहुंचे। इस दौरान चन्नी की पत्नी और उनके बेटे भी साथ रहे। चन्नी के नामांकन के दौरान उनकी पत्नी ने कहा कि शहर में चन्नी-चन्नी हुई पड़ी है। हर कोई फूल बरसा रहा है। अगर वह जालंधर से जीत जाते हैं तो हम यहां शिफ्ट हो जाएंगे।
111 दिनों का मिल रहा है प्यार
चन्नी की पत्नी ने कहा कि यहां वर्करों का उत्साह देखकर काफी खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। लोग हमारे साथ आगे-पीछे हर जगह जा रहे हैं। हर कोई चन्न-चन्नी, चन्नी साहब-साहब कह रहा है। उन्हें 111 दिनों का ही प्यार मिल रहा है।
जालंधर में आज 4 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी समेत 4 उम्मीदवारों ने आज जालंधर में अपना नामांकन पत्र भरा। सबसे पहले बसपा उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने नामांकन भरा। उसके बाद भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू ने अपना नामांकन भरा। तीसरी बारी में अकाली दल से उम्मीदवार मोहिंदर केपी ने नामांकन भरा। चन्नी अपने परिवार के साथ सबसे आखिर में नामांकन भरने के लिए आए।