राणा गुरजीत की कंपनी RSL को SEBI से बड़ा झटका
पंजाब की सियासत में रसूख रखने वाले राणा परिवार को Securities and Exchange Board of India (SEBI) से बड़ा झटका लगा है। SEBI ने कंपनी पर 63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। पढ़ें पूरी खबर
बलविंदर भूंदड़ बने अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष
शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया है। अकाली दल ने बलविंदर सिंह भूंदड़ को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में सवारियों से भरी DTC बस में लगी आग
दिल्ली में आज सुबह-सुबह जगतपुरी इलाके में सवारी से भरी एक इलेक्ट्रिक डीटीसी बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही सावरियो में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी
लुधियाना में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही बस अचानक पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर
जापान में ‘शानशान’ तूफान का कहर, 3 लोगों की मौत
जापान में शक्तिशाली तूफान 'शानशान' ने दस्तक दे दी है। इसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए है। पढ़ें पूरी खबर
बालात्कारियों के लिए सिर्फ एक ही सजा फांसी
पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के बाद ऐसे अपराधों के लिए नया कानून लेकर आ रही है। बुधवार को कैबिनेट ने बालात्कार को रोकने और कड़ी सजा के प्रवाधान के लिए नया बिल पेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा सरकार ने पंजाबियों को दिया एक और बड़ा झटका
कनाडा सरकार ने भारतीयों को एक और बड़ा झटका देते हुए विजिटर वीजा पर वर्क परमिट देने से मना कर दिया है। यह फैसला 28 अगस्त से पूरे कनाडा में लागू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
देश भर में 5 दिन के लिए Passport Service बंद
पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। देश भर में पासपोर्ट सेवा पोर्टल 5 दिनों तक बंद रहने वाला है। इतना ही नहीं 30 अगस्त की सभी अपॉइंटमेंट रद्द कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
Gurdaspur में कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग
गुरदासपुर में कांग्रेस के हलका यूथ प्रधान नकुल महाजन के घर पर फायरिंग की गई है। ये घटना बुधवार देर रात की है। दो स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के 5 जिलों में भारी बारिश का Alert
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, समेत देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश जोरों पर है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह सिलसिला अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
30 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर पुनर्वसु योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो अभिजीत मुहूर्त 11:56-12:46 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 10:46-12:21 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। यदि आपने नौकरी में बदलाव की योजना बनायी है, तो वह दूर हो सकती है। आपको अपने कामों को लेकर कार्यक्षेत्र में ऑफिस में लोगों से कोई मदद लेनी पड़ सकती हैं।
वृषभ (Taurus)
आज आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आपके खर्च करने की आदत से आपका काफी नुकसान हो सकता है। आज लोग आपका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई तनाव चल रहा था, तो वह दूर होगा, जिससे आपके मन में शांति बनी रहेगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा और धन संबंधित निर्णय को आप बहुत जल्दबाजी में बिल्कुल ना लें। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगे। घूमने फिरने की आप प्लानिंग कर सकते हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए व्यावसायिक मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
सिंह (Leo)
आज के दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को किसी डेट पर ले जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। विवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए पद- प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान होगा। आपको एक से स्रोतों से आपको आय प्राप्त होगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलते रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। आपको अपने कामों में कोई ढील देने से बचना होगा। यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार लेंगे, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है, जिससे आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कुछ समस्याओं के कारण कुछ बेवजह का तनाव रहेगा, जिसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा। वैवाहिक जीवन में साथी से चल रही अनबन को दूर करने की आवश्यकता है। बिजनेस को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कोई परिजन आपसे मिलने आ सकता है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल ना करें। आपको जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में जीत मिलती दिख रही है। आपका डूबा हुआ धन इस सप्ताह आपको मिल सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात धन लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको बिजनेस में अच्छे लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहना वाला है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे और आपको आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी, जिससे आपको अपने खर्चों को लेकर कोई चिंता नहीं रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में रोमांस बढ़ेगा और दोनों एक दूसरे के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं।