दिल्ली में आज सुबह-सुबह जगतपुरी इलाके में सवारी से भरी एक इलेक्ट्रिक डीटीसी बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही सावरियो में हड़कंप मच गया। बस में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ड्राइवर को दी। जिसके बाद बस को रोक कर लोगों को उतारा गया।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
गनीमत यह रही की बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनको समय से ही बस से उतार दिया गया। वहीं थोड़ी देर बाद ही बस धूं-धूं कर जलने लगी। इस घटना से जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपड़गंज इलाके में कई किलोमीटर का जाम लग गया। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
पहले भी लगी थी सवारियों से भरी बस में आग
बता दें कि इससे पहले भी एक कलस्टर बस में अचानक आग लग गई थी, जिसके बाद सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बाद में दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था।