जापान में शक्तिशाली तूफान 'शानशान' ने दस्तक दे दी है। इसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए है। जापान के मियाजाकी और कागोशिमा राज्यों में सरकार ने चेतावनी जारी की है। भारी बारिश और तेज हवा चलने से हवाई यातायात भी बाधित हुआ। वहीं, 2.5 लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई।
इसके साथ ही घरों की छतें उड़ गईं, खिड़कियां टूट गईं और जगह-जगह पेड़ गिरे हुए नजर आए। अधिकारियों ने हजारों लोगों को जगह खाली करने की सलाह दी।
252 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं
तूफान की वजह से मूसलाधार बारिश होने के साथ 252 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। जिसके कारण कई इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान शानशान ने गुरुवार सुबह दक्षिणी क्यूशू के सतसुमासेंदाई के पास दस्तक दी हैं। साथ ही अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह तूफान इस एरिया में आने वाले सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक हो सकता है।
लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह
भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका के मद्देनजर लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है। साथ ही अधिकारियों ने सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही लोगों को घर से निकलने की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन टीम को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। जापान में रेडियो, टेलीविजन और अन्य माध्यमों से लोगों को अलर्ट का संदेश लगातार जारी किया जा रहा है।