कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह आज जालंधर पहुंचे , जहां उन्होंने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर सहित पार्षदों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मीटिंग में पार्षदों को 6 महीने में अपने अपने वार्डों में दफ्तर खोलने के आदेश जारी किए है। इसी के साथ ही मंत्री रवजोत सिंह ने दफ्तरों के खुलने समय तय किया है।
पार्षदों को दिए सख्त निर्देश
आदेशों के मुताबिक अब वार्ड में सुबह 10 से 5 बजे तक दफ्तर खोला जाएंगा और लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में दफ्तरों की किसी भी समय चैकिंग की जा सकती है, ऐसे में दफ्तरों ना खुलने पर पार्षद के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने काफी शिकायतें आई थी, जिसमें पहली 5 शिकायतों का निपटारा करने के आदेश दिए गए है। वहीं आवारा कुत्तों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसका डाटा तैयार किया जा रहा है और उन्हें उठाने का काम किया जा रहा है। इलाके के पार्षदों को निर्देश जारी किए गए है कि वह अपने हलके में आ रही परेशानियों को हल करें और इस मामले में पार्षद की तरफ़ से उठाए गए कुत्तों को लेकर दस्तावेजों पर गिनती और हस्ताक्षर करना जरूरी होगा।
डिपोर्ट हुए यात्रियों की पगड़ियां उतारने को लेकर निंदा की
साथ ही उन्होंने अमेरिका से डिपोर्ट हुए यात्रियों की पगड़ियां उतारने को लेकर निंदा की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब पीएम मोदी की मौजदूगी में हथकड़ी पहनाकर यात्रियों को डिपोर्ट किया गया जोकि निंदनीय है। दूसरी ओर ट्रैवल एजेंटों की तरफ़ से अवैध रूप से यात्रियों को भेजे जाने के मामले में उक्त एजेंटों के लिए एसआईटी का सरकार द्वारा गठन किया गया है।