महाकुंभ का शनिवार 1 फरवरी को को 20वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 90 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसके साथ ही 13 जनवरी से अब तक 32.35 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं महाकुंभ में हुई भगदड़ के तीसरे दिन सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान व सबसे पहले संगम तट पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी।
इसके बाद उन्होंने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी। साथ ही अफसरों से सवाल किए। महाकुंभ में मौनी अमावस्या (28 जनवरी) की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई, और करीब 60 लोग घायल हैं।
भगदड़ में लोग मरे नहीं हैं, उन्हें मोक्ष मिला है
इसकी बीच माघ अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान मची दगड़ पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है। धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, प्रयागराज में मची भगदड़ में लोग मरे नहीं हैं, उन्हें मोक्ष मिला है। एक दिन तो सभी को मरना ही है, लेकिन कोई गंगा के किनारे प्राण त्यागता है, तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मौनी अमावस्या स्नान पर हुई भगदड़ के बाद अब पुलिस ने अब वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने शुक्रवार शाम नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को दोनों स्नान पर्वो के लिए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। दोनों स्नान पर्वो पर आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए नगर आयुक्त ने बैठक में होल्डिग एरिया और टॉयलेट बढ़ाने का निर्देश दिया है।
सुरक्षा और व्यवस्था में उठाए गए कदम
यूपी सरकार ने भीड़ नियंत्रण और सुचारू व्यवस्था के लिए दो सीनियर आईएएस अधिकारियों की तैनाती की है। दोनों आईएएस अफसरों ने साल 2019 के अर्धकुंभ में जिम्मेदारी संभाली थी। महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, जिसे देखते हुए ये व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रमुख घाटों और संगम क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही भीड़ की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए नए रास्ते बनाए जा रहे हैं। इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो सके।
श्रद्धालुओं के खाने में राख डालने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड
वहीं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भंडारे में राख डालने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने वीडियो शेयर कर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद राख डालने वाले सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी को सस्पेंड किया गया।
प्रयागराज के साथ अयोध्या में भी भारी भीड़
बता दें कि महाकुंभ स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालु प्रयागराज के बाद राम लला के दर्शन करने अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। जिसके वजह से अयोध्या में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई हैं।
अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ जगमग दिख रहा
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की 2 तस्वीरें X पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ रोशनी से जगमग दिख रहा है।

26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।