गुडमॉर्निंग जी
पढ़ें बीते दिन की खबरें
अमृतसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बेहोश हुए NCC कैडेट
अमृतसर के बाबा बकाला में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान 3 एनसीसी के स्टूडेंट्स बेहोश हो गए। जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल था। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब में अगले 3 दिन तक बारिश के आसार
पंजाब में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलो में भारी बारिश होने की संभावना है। तापमान में थोड़ी गिरावट देखे को मिली है। इस दौरान बठिंडा में सबसे ज्यादा 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जा रही बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी
हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा हो गया। एक स्कूल बस खेतों में पलट गई। जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए हैं। बस पलटते ही इसमें सवार बच्चों में चीखपुकार मच गई। आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब में जल्द शुरू होंगे School of Happiness
पंजाब सरकार इसी साल ही स्कूल ऑफ हैप्पीनेस शुरू करने जा रही है। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने वीरवार को मोहाली में की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मोहील के शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर जल्द ही शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब के 52 जजों के ट्रांसफर
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जजों के बड़े स्तर पर ट्रांसफर किए गए हैं। इस संबंध में 52 जजों के ताबदलों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। जिसमें पंजाब के सभी जिलों के जजों के ट्रांसफर और नियुक्तियां शामिल है। पढ़ें पूरी खबर...
जालंधर में सीएम मान ने फहराया तिरंगा
जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तिरंगा फहराया। जिसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा आजादी के लिए पंजाबियों ने कुर्बानियां दी है। 10 लाख के करीब पंजाबियों ने आजादी दिलवाई। आजादी के लिए अपने हीरे लुटाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में जल्द 10 हजार नई पोस्टों पर होंगी भर्तियां
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 10 हजार नई पुलिस में भर्तियां निकालने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा जल्द ही नई स्कीमों की शुरुआत होगी। 2001 में पुलिस बल में कर्मचारियों की संख्या 80,000 थी और 2024 में भी यह 80,000 ही रही। पढ़ें पूरी खबर
हे राम! खन्ना के प्राचीन मंदिर में चोरों ने शिवलिंग किए खंडित
पंजाब में जहां स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है, वहीं दूसरी ओर चोरों ने हद ही पार कर दी। लुधियाना के खन्ना के प्रचीन शिवपुरी मंदिर में चोरों ने अकेली चोरी ही नहीं की शिवलिंग को भी खंडित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कल छुट्टी का ऐलान, जानें क्या रहेगा बंद
जालंधर में शुक्रवार(16 अगस्त) को छुट्टी का ऐलान किया गया है। सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जालंधर में हुआ। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब-हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, जालंधर में भी निकाला गया
पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में किसान गुरुवार को ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। किसान फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पिछले 6 महीने से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
16 अगस्त 2024 को श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस तिथि पर मूल नक्षत्र और विष्कुम्भ योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12: 01: -12: 49 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर सुबह 10: 47: 12: 25 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा धनु राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लेकिन आपको संतान के मनमाने व्यवहार को लेकर चिंता हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को उनके कामों से कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपकी कोई खास डील फाइनल होते-होते रह सकती है, जो आपके मन को परेशान करेगी। आपको जीवनसाथी के मन में चल रही उलझनों को लेकर बातचीत करनी पड़ सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपकी सेहत थोड़ी कमजोर रहेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आपको अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी। यदि आप अपने भाई व बहनों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपके पड़ोस में यदि कोई वाद विवाद हो, तो आप उसमें चुप रहें। आपके पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी से कोई भी बात बहुत ही तोल-मोल कर बोलनी होगी। आप अपने परिजनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए अध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी दिखाने के कारण कोई लापरवाही कर सकते हैं। आप अपने कामों में व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आप अपने परिवार के सदस्यों को समय थोड़ा कम देंगे। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगी। आपको अपनी तरक्की के राह में आगे बढ़ना होगा। आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाना नुकसान देगा। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी और आपको किसी नए प्रोजेक्ट के मिलने की भी संभावना है। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देगे। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। आपको अपने भाई-बहन से किसी काम को लेकर सलाह मशवरा करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आपने कुछ सीनियरों से मदद लेनी पड़ सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम को करने की योजना बना सकते हैं। आपके मित्र किसी पार्टी आदि को करने की सलाह देंगे। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आएगा। आपका कोई छुपा हुआ राज जीवनसाथी के सामने आ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को जोखिम उठाना पड़ सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोग बहुत ही सावधान रहकर धन लगाए। आपको कुछ कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए पार्टनरशिप में किसी काम को करने के लिए रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको जीवनसाथी से चल रहे मनमुटावों को दूर करने के लिए उनसे बातचीत करनी होगी। आपको किसी पैतृक संपत्ति में जीत मिलेगी। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आप संतान से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से उतार चढ़ाव भरा रहेगा। अपने खानपान पर ध्यान न देने के कारण आपको पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले, नहीं तो इसमें आपसे कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। आप वाहन की खरीदारी की योजना बना सकते हैं। आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, तो बेहतर रहेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। व्यापार में उम्मीद से बढ़कर लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपकी अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होगी। धर्म कर्म के कार्यों में आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे।