पंजाब सरकार इसी साल ही स्कूल ऑफ हैप्पीनेस शुरू करने जा रही है। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने वीरवार को मोहाली में की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मोहील के शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर जल्द ही शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
100 स्कूल बनाए जा रहे
बता दें कि सरकार राज्य में स्कूली स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त शिक्षा देने और प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। शिक्षा क्षेत्र के लिए, राज्य सरकार ने 100 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस की घोषणा की (ये 3 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल होंगे)।
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी मोहल्ला क्लीनिक खोलकर लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है। दो करोड़ से अधिक लोग अपना इलाज करा चुके हैं। सरकार ने केंद्र सरकार से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, करतार सिंह सराभा तथा शहीद सुखदेव को देश का सर्वोच्च सम्मान देने की मांग की है। इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा गया है।
सरकार शहीद अग्निवीरों को भी देगी आर्थिक मदद
शिक्षा मंभी बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगाना अनिवार्य किया है। उन्होंने कहा हमारी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का सम्मान करती है। सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया है। वहीं, अब शहीद अग्निवीरों को भी इस कैटेगरी में शामिल किया गया है।
UPSC कोचिंग सेंटर खोले जा रहे
उन्होंने कहा कि 44 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। जबकि 2 लाख लोगों को प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि UPSC की कोचिंग के लिए सेंटर खोले जा रहे हैं। जहां सभी को मुफ्त में कोचिंग दी जा रही है।