पंजाब में जहां स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है, वहीं दूसरी ओर चोरों ने हद ही पार कर दी। लुधियाना के खन्ना के प्रचीन शिवपुरी मंदिर में चोरों ने अकेली चोरी ही नहीं की शिवलिंग को भी खंडित कर दिया। हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए और इस घटना का रोष जताया है।
सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार
जानकारी के अनुसार, कि मंदिर में 2 चोर आए थे। वे शिवलिंग पर लगी चांदी को तोड़कर चोरी करते हैं। जिससे शिवलिंग खंडित हो जाता हैं। यही नहीं लॉक तोड़कर मंदिर के अंदर से हनुमान जी की मूर्ति से मुकुट चोरी करते हैं। अन्य मूर्तियों से भी सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो जाते हैं।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
श्रावण के महीने में ऐसी वारदात को लेकर लोगों में काफी रोष है। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने कहा कि सिटी थाना 1 के इलाके में वारदात हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी से चोरों का पता लगाया जा रहा है। इनके खिलाफ बेअदबी की धारा भी लगाएंगे।