गुजरात के द्वारका में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। द्वारका-खंभालिया नेशनल हाईवे एक बस अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और 3 गाड़ियों को टक्कर मार दी।
शनिवार रात 8 बजे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार रात 8 बजे के करीब नेशनल हाईवे पर हुआ। बस द्वारका से अहमदाबाद जा रही थी और रास्ते में अचानक जानवरों के आ जाने से बस ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया। जिसके चलते बस डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन में चली गई। दूसरी लेन में सामने से आ रही तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी।
4 बच्चों समेत 7 की मौत
बस की टक्कर एक मिनी वैन एक कार और एक मोटरसाइकिल से हुई. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हादसे में चार मासूमों समेत सात लोगों के मरने की सूचना है। वहीं, करीब 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.
मिनी वैन में सवार 6 लोगों की मौत
इस हादसे में जान गंवाने 7 वाले पैसेंजर मिनी वैन में सवार थे। वहीं, एक यात्री बस में था जिसकी मौत हो गई है. यात्रियों की पहचान हो गई है. चार बच्चों में 2 साल की तान्या,3 साल का रेयांश,7 साल का विशान और 13 साल की प्रियांशी शामिल हैं। वहीं 25 वर्षीय हेतलबेन ठाकुर, 25 वर्षीय चिराग रानाभाई और 35 वर्षीय भावनाबेन ठाकुर की भी हादसे में मौत हो गई है।
गांधीनगर जा रही थी मिनी वैन
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मिनी वैन द्वारका से गांधीनगर की ओ जा रही थी और अपनी मंजिल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थी। मरने वालों में 6 लोग गांधीनगर के कलोल से आते थे। वहीं, बस सवार मृतक व्यक्ति द्वारका का रहने वाला था।