अमृतसर में एक बार फिर से थाने में ब्लास्ट हुआ। इस बार ब्लास्ट सुबह करीब 3.15 बजे इस्लामाबाद थाने में हुआ । ब्लास्ट दौरान पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए। ब्लास्ट के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। हालांकि पुलिस थाने के अंदर किसी विस्फोट से इनकार कर रही है, लेकिन लोगों का कहना है कि उन्होंने सुबह तीन बजे के आसपास यह जोरदार विस्फोट सुना। बता दें कि अमृतसर के पुलिस थानों में ब्लास्ट का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ब्लास्ट हो चुके हैं।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि सो रहे लोग भी जाग गए, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। उधर, थाना इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने भी आवाज सुनी लेकिन थाने में कोई विस्फोट नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कहीं और विस्फोट हुआ हो, लेकिन उनके थाने में ऐसी कोई बात नहीं है।
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर की पोस्ट वायरल हो रही
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें गैंगस्टर जीवन फौजी ने इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, खबरिस्तान न्यूज नेटवर्क इसकी पुष्टि नहीं करता है। पोस्ट में लिखा है, ''आज मैं अमृतसर में इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर फेंके गए ग्रेनेड की जिम्मेदारी लेता हूं, ताकि पुलिस को दिखाया जा सके कि उन्होंने 1984 से सरकारों के साथ मिलकर सिखों और उनके परिवारों के साथ क्या किया है।' अगर आप भविष्य में ऐसा करेंगे तो आपको जवाब मिलेगा।
कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर बोले - 3 लोग की गिरफ्तारी बाकी
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा- जांच में पता चला है कि अपनी पकड़ दिखाने के चक्कर में ये ब्लास्ट करवाए जा रहे हैं। मगर, हम जांच में काफी आगे तक पहुंच गए हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। थाने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमला किस चीज से हुआ, इसकी जांच जारी है। एक जोरदार आवाज जरूर सुनाई दी थी। पुलिस 10 लोग पहले भी पकड़ चुकी हैं। जिनके खिलाफ UAPA का केस दर्ज किया गया था।
जिस मॉड्यूल की चर्चा है, ये गुर्गे उन्हीं के हैं। 2 लोग हमने और पकड़े। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी सोशल मीडिया पर अपनी प्रेजेंस शो कर रहे हैं। हमले में अमन खोखर सहित 2-3 लोग और हैं, जिनकी गिरफ्तारी बाकी है।