ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : देश में प्रसिद्ध मंदिरों में शॉर्ट कपड़े पहने पर बैन लगने के बाद अब पुलिस ने भी नियम को अपना लिया है। जी, हां अब पुलिस स्टेशन और थानों में निक्कर, कैपरी और शॉर्ट कपड़े पहन कर आने वालों पर बैन लगा दिया है। पुलिस ने इसके लिए दीवारों पर पोस्टर भी लगा दिए हैं।
उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद लगाए पोस्टर
थाना-4 में शॉर्ट टी शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट जैसी ड्रेस पहनकर आने वालों को बिल्कुल ही एंट्री नहीं दी जाएगी। पुलिस कर्मचारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति थाने में शॉर्ट कपड़े पहनकर थाने में आ रहा है। उसको बाहर ही रोका जा रहा है। उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद ही थाने में पोस्टर लगाए गए हैं।
मंदिरों में शार्ट कपड़े पहनने पर है बैन
बता दें कि इससे पहले सिटी के प्रसिद्ध मंदिर सिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर, श्री गौरी शंकर मंदिर और गीता मंदिर माडल टाउन में पोस्टर लगाए गए थे। लेकिन अब थानों में भी लगाए जा रहे हैं। जो कि चर्चा का विषय बन गए हैं कि मंदिर में तो मर्यादा के साथ दाखिल होने के लिए बढ़िया कदम है। लेकिन थानों में ऐसा क्यों किया गया।