खबरिस्तान नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग-बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। एक्ट्रेस कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है। पोस्ट देखने के बाद फैंस और उनके करीबी दोस्त एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि - 'हेलो मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और मास्क पहनना न भूलें'। उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस और दोस्त जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
फैंस ने दिए रिएक्शन
शिल्पा शिरोडकर के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस और उनके करीबी दोस्त दुआएं करने लग गए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा कि - 'हे भगवान, शिल्पा अपना ध्यान रखो और जल्द ठीक हो जाओ'।

बिग बॉस 18 फेम चुम दरंग ने लिखा कि - 'जल्द ठीक हो जाओ'।

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'हे भगवान कैसे, अपना ध्यान रखो मैम और जल्द ठीक हो जाओ'।

वैक्सिनेशन लेने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनी थी शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर वैक्सिनेशन लेने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई थी। इसकी जानकारी खुद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपना अनुभव भी शेयर किया था। शिल्पा ने कहा था कि उन्हें टीका लगवाने को लेकर कोई भी संकोच नहीं था क्योंकि उन्हें विज्ञान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यह कहा था कि टीका लगने के बाद वो अभी भी कोविड-19 के खिलाफ अपनी सुरक्षा कम नहीं होने देंगी।
1989 में रखा था बॉलीवुड में कदम
वहीं यदि बात शिल्पा शिरोडकर के बॉलीवुड करियर की करें तो उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म भ्रष्टाचार से शुरु किया था। उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। 51 साल की शिल्पा ने बिग-बॉस 18 में कदम रखा और फैंस के दिलों में फिर से खास जगह बनाई।
मुंबई में कोविड-19 के कई मामले आए सामने
कोरोना की अगर बात करें तो फिर से एक्टिव होने के कारण इसके मामले सामने आने लगे हैं। यह वायरस पूरी दुनिया में फैलने लगा है। हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और अब भारत में भी इसके केस मिलने लग गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में पिछले 3 महीनों में कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं।