खबरिस्तान नेटवर्क: खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा ने अभी हाल ही में एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने जीनगढ़ में स्थित पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी ली है। इससे जुड़ा एक पोस्ट खालिस्तानी संगठन ने सोशल मीडिया पर भी डाली है। खालिस्तानी आतंकवादियों ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि उन्होंने ही हरियाणा की पुलिस चौकी में ग्रेनेड अटैक करवाया है।
पंजाब में हो रहा सिखों पर जुल्म
पोस्ट में खालिस्तानी संगठनों ने कहा कि यह चौकी हरियाणा के जीनगढ़ में स्थित है। इस जगह पर वैसे कोई ब्लास्ट की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्ट में खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा ने कहा कि पंजाब में सिक्खों पर जुर्म किया जा रहा है। इसको हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके अलावा संगठन ने केंद्र सरकार को भी धमकी दे दी है। धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली तगड़ी हो जा सिख आ रहे हैं।
