देश की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में से एक Star Health के ग्राहकों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, कंपनी के करीब 31 मिलियम (3.1 करोड़) से ज्यादा ग्राहकों का डेटा चोरी हो गया है। अब खुद कंपनी ने डेटा चोरी होने की बात को स्वीकार किया है। स्टार हेल्थ ने कहा उसे एक मलिशियल साइबर अटैक का टारगेट बनाया गया था, जिसके कारण हैकर्स को अवैध रूप से कुछ डेटा तक पहुंच प्राप्त हुई।
डेटा लीक करने के लिए टेलीग्राम चैटबॉट का इस्तेमाल किया
इस घटना की पहली बार पिछले महीने रिपोर्ट की गई थी, लेकिन उस समय कंपनी ने आंतरिक जांच से पहले कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कहा जा रहा है कि अब कंपनी ने एक फॉर्मल क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज की है और बीमा और साइबर सिक्योरिटी रेगुलेटरी अथॉरिटीज को इस बारे में सूचित किया है। विशेष रूप से, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स ने कंपनी के डेटा को लीक करने के लिए टेलीग्राम चैटबॉट का इस्तेमाल किया।
स्टार हेल्थ ने डेटा ब्रीच की पुष्टि की
टेकक्रंच को दिए एक बयान में स्टार हेल्थ ने बताया कि उसे वास्तव में डेटा ब्रीच की घटना के लिए टारगेट किया गया था। घटना की पहली बार रिपोर्ट किए जाने के लगभग दो सप्ताह बाद अब खुद कंपनी ने इसे स्वीकार किया है। चेन्नई बेस्ड बीमा कंपनी ने यह भी बताया कि हैकर्स "कुछ डेटा" तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम थे, हालांकि, इसने कथित तौर पर इस बारे में डिटेल शेयर नहीं की है कि क्या किसी ग्राहक के डेटा का उल्लंघन हुआ था।