पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की भीड़ देखते हुए 46 समर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में IPS व PPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
पंजाब की खबरें
जर्मनी से भारत लौटा संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी अरेस्ट
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के आतंकी प्रभजीत सिंह को पंजाब पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
रेलवे चलाने जा रहा 46 समर स्पेशल ट्रेनें
रेलवे की तरफ से ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए 46 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। नवरात्रों के कारण शादी व अन्य कई तरह के कार्यक्रम भी काफी हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर के SSP मुखविंदर सिंह समेत 6 अफसरों का ट्रांसफर
इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में IPS व PPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें से एक IPS अफसर जबकि 5 PPS अफसर हैं। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में शॉर्ट सर्किट से धू-धू जल उठी धागा फैक्टरी
लुधियाना के पुनीत नगर में धागा फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्टरी के आसपास के इलाकों में धुआं ही धुआं हो गया है और लोगों में दहशत पैदा हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में हिंदू संगठनों ने गौ मांस तस्करी के शक में पकड़ा ट्रक
जालंधर में हिंदू संगठनों ने एक सील बंद ट्रक पकड़ा है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस ट्रक में गौ मांस लोड करके लेकर जाया जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर सिविल सर्जन को इलेक्शन कमिशन का नोटिस
इलेक्शन कमिशन ने जालंधर सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन जगदीप चावला और सीनियर मैडिकल अफसर सुखविंदर सिंह को शिकायत मिलने के बाद नोटिस भेजा है और उन्हें जवाब भी देने को कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर
ईद के मौके पर पूर्व सीएम चन्नी का विरोध
जालंधर में ईद के मौके पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विरोध का सामना करना पड़ा था। इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
AAP में जाने की अटकलों पर टीनू का बड़ा बयान
शिरोमणि अकाली दल के नेता व आदमपुर के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने मीडिया में चल रही अटकलों पर बयान दिया है। टीनू ने कहा कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में AAP को लगा एक और बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। जस्टिस जोरा सिंह ने पार्टी छोड़कर फरीदकोट सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
श्री मुक्तसर साहिब में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार
श्री मुक्तसर-बठिंडा रोड पर आज सुबह तेज रफ्तार के कारण एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में सोढल रोड पर दिनदहाड़े बाइक चोरी
जालंधर में चोर लुटेरों को अब बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रहा दिनदहाड़े चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह कमल पार्क नजदीक सोढल रोड पर स्थित दुकानदार की बाइक चोरी हो गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में पुलिसभर्ती के नाम पर युवकों से ठगी
जालंधर पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 2 पुलिसकर्मियों ने युवकों से लाखों रुपए की ठगी की है। युवकों को यकीन दिलाने के लिए आरोपियों ने SSP दफ्तर में फर्जी हाजिरी तक लगवा दी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
13 अप्रैल 2024 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर मृगशिर्षा नक्षत्र और शोभन योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57-12:45 मिनट तक है। राहुकाल 09:10-10:46 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों पर विश्वास बनाए रखने की आवश्यकता है। आप अपने आवश्यक काम की सूची बनाकर चलें, तभी आप उन्हें समय से पूरा कर पाएंगे। आप किसी को धन उधार न दें।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरा होने की संभावना है। आप परिवार में अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते निभाना होगा। आप जल्दबाजी में कोई काम करने से बचें। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए जनकल्याण के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। विभिन्न क्षेत्र में आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिलती रहेगी। परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन, कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको अकस्मात लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आए प्राप्त होगी। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको कुछ उलझन तो रहेगी, उससे बचने के लिए आप बड़े सदस्यों से बातचीत करें। स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं ना बढ़े, इसलिए आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखें।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कारोबार में पूरा फोकस बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपने विरोधियों की चाल को समझना होगा। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अधिकारी उनका प्रमोशन कर सकते हैं। आपको किसी बात को लेकर मानसिक तनाव बना रहेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस में आप अपने उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय भी बढ़ेगी और पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपके बुद्धि व विवेक से आप काफी कुछ पा सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको किसी बात के लिए पछतावा होगा। संतान भी आपसे नाराज हो सकती है। आपके बिजनेस में जल्दबाजी में कोई डील फाइनल होगी, जो आपको समस्या दे सकती है। आप किसी नए वाहन को खरीद कर घर ला सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके कामों से आपको सर्वोच्च पद की प्राप्ति होगी। आपके भाग्य का सितारा चमकेगा। कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना है। आपको यदि किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी शान शौकत की वस्तु की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से कोई समस्या हो सकती है। आपके जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। बिजनेस में भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने भाई की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आप अपनी आय को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। आप कुछ नए स्रोतों से धन कमाएंगे। नौकरी में जुड़े लोगों को कोई समस्या हो सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खर्च को लेकर परेशानी लेकर आ सकता है। आप दिखावे के चक्कर में न पड़ें। बिजनेस करने वाले लोगों को कोई नुकसान होने की संभावना है। आपको सोच समझ कर किसी योजना में धन लगाना होगा। यदि आप किसी योजना को फाइनल करने जा रहे थे, तो उसमें आपको कुछ समस्या आ सकती है।