लुधियाना के पुनीत नगर में धागा फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्टरी के आसपास के इलाकों में धुआं ही धुआं हो गया है और लोगों में दहशत पैदा हो गई है। एक तरफ जहां फैक्टरी के साथ वाले घरों से लोग बाहर निकल आए हैं।
फैक्टरी वर्करों ने भाग कर बचाई जान
वहीं वर्करों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम 4.30 मिनट पर अचानक आसमान में घना धुआं दिखाई देने लगा। जब पता चला कि धागा फैक्टरी धू-धू कर जल रही है। किसी तरह से फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जो मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
इलाके में लोगों में दहशत
आग की लपटें तेजी से ऊपर तक जा रही है। इलाके के लोग इस घटना से काफी दहशत में है कि कहीं उनके घरों में आग न पहुंच जाए। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में पूरी मशक्त कर रहे हैं। लेकिन आग इतनी ज्यादा है कि फैक्टरी के अंदर रखा सारा सामान ही अपनी चपेट में ले रही है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
फिलहाल अभी तक ये जानकारी मिली है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग बुझने के बाद ही असल कारणों का पता चल पाएगा। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है जो लोगों को आगे जाने से रोक रही है और आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद भी कर रही है।