इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में IPS व PPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें से एक IPS अफसर जबकि 5 PPS अफसर हैं। जालंधर रुरल के SSP मुखविंदर सिंह को AIG ATF जालंधर के पद पर तैनात किया है। वहीं पठानकोट के SSP दलजिंदर सिंह को AIG CID जालंधर का कार्यभार दिया गया है।