जालंधर में हिंदू संगठनों ने एक सील बंद ट्रक पकड़ा है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस ट्रक में गौ मांस लोड करके लेकर जाया जा रहा था। जैसे ही इसका पता चला तो ट्रक को रोक लिया गया और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर रही है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं फोरेंसिक और डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है।
जम्मू कश्मीर जाना था ट्रक
हिंदू नेता ने बताया कि पकड़ा गया ट्रक जम्मू कश्मीर जाना था। पकड़े गए ड्राइवर और हेल्पर ने माना है कि ट्रक में गोमांस ही है, उन्हें मारा न जाए। हिंदू संगठन की एक टीम लुधियाना से ट्रक के पीछे लगी थी, लेकिन ट्रक चालक वहां से तो चकमा देकर ट्रक भगा ले गया। जिसके बाद जालंधर की टीमों को अलर्ट कर दिया गया था। पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।