पंजाब-हरियाणा के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर 18 फरवरी से बैठे किसान संगठनों ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गुस्साए किसानों ने कहा है कि वह 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठेंगे। इससे पहले किसान संगठनों ने खनौरी बॉर्डर पर श्री गुरु नानक देव जी के 555वें जन्मदिन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठों का आरंभ कर दिया है।
17 नवंबर को पाठों के भोग डाले जाएंगे। इस धार्मिक कार्यक्रम में राज्य भर के किसानों को शामिल होने का आह्वान किसान नेताओं की ओर से किया गया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी का मुद्दा देश की संसद तक पहुंच चुका है।
जब तक मांगे नहीं मानी, तब तक संस्कार नहीं करेंगे
डल्लेवाल का कहना है कि अगर इस अनशन पर किसी किसान की मौत हो जाती है, तो उसका शव आंदोलन में रखा जाएगा। वह तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।