खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में नगर निगम तहबाजारी की टीम लगातार अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे में आज सुबह-सुबह भी नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक इमारत पर बुलडोजर चला दिया है। एटीपी सुखदेव विशिष्ठ की अगुवाई में टीम ने तिलक नगर नखन वाले बाग के पास एक अवैध व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इमारत को तोड़ दिया है। इस दौरान मकान में हुए सभी निर्माण को भी गिरा दिया गया है और यहां पर चल रहे कामों को भी बंद करवा दिया गया है।
नगर निगम कमिश्नर ने करवाई तोड़फोड़
पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के एटीपी सुखदेव विशिष्ट ने कहा कि जिस बिल्डिंग को तोड़ा गया है उसको मालिक को पहले भी कई बार नोटिस दिया गया था लेकिन वो नोटिस मिलने के बाद भी न ही बिल्डिंग में काम रोकर रहे थे और न ही निगम से उन्हें इसकी कोई मंजूरी मिली थी ऐसे में आज निगम के कमिश्नर ने तोड़फोड़ करते हुए कार्रवाई की है।
पहले भी की गई है दुकानें सील
जानकारी की मानें तो गुरुवार को रात में भी पुलिस सुरक्षा के बीच नगर निगम की बिल्डिंग विभाग की टीम के अनुसार, 120 फुटी रोड पर स्थित 5 दुकानें सील कर दी गई है क्योंकि उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है लेकिन फिर भी अवैध रुप से उक्त दुकानों का काम करवाया गया है। इससे पहले भी उक्त दुकानों को दो बार सील किया गया था। दुकान मालिकों के द्वारा सील भी तोड़ दी गई थी ऐसे में गुरुवार को दोबारा से ये कार्रवाई हुई है।