चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुबह-सुबह 7 बजे सेक्टर 17 में एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई है। यह बिल्डिंग काफी समय से खाली भी थी हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन के अधिकारी भी इस समय हादसे वाली जगह पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि बिल्डिंग के पास ही डी.सी ऑफिस और एक नामी शोरुम भी है। जानकारी के अनुसार, यह बिल्डिंग 1970 के पास बनी थी।
5 मंजिला थी बिल्डिंग
यह बिल्डिंग शहर की एक प्राइम लोकेशन पर स्थित है। लोगों के अनुसार, यह 5 मंजिला थी। आस-पास के लोगों ने बताया कि जब यह बिल्डिंग गिरी तो ऐसा लगा जैसे कोई ब्लास्ट हुआ हो। कुछ समय के बाद काफी दहशत भी फैल गई। इसके पास ही एक होटल भी है।
प्रशासन ने करवा दी थी सील
मौके पर मौजूद लोगों ने इस दौरान बताया कि इमारत में करीब पिछले 2 महीनों से कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा था। इसके कारण इमारत में दरारें आ गई थी। जैसे ही मामले के बारे में प्रशासन को पता चल तो उन्होंने 27 दिसंबर को ही बिल्डिंग सील करवा दी थी।
इमारत को भी हुआ नुकसान
लोगों ने बताया कि बिल्डिंग को सील करने के बाद भी बिल्डिंग पर काम करने वाला ठेकेदार फरार हो गया था। साथ वाली इमारत के मालिकों ने यह बताया था कि रेनोवेशन के समय उन्होंने उचित कदम नहीं उठाए थे जिसके कारण उनकी इमारतों को भी नुकसान हुआ है।
मामले की चल रही है जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही सेक्टर-17 चंडीगढ़ थाना के एसएचओ समय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग 7 बजे गिरी थी। बिल्डिंग के मालिक ने बिल्डिंग को किराए पर दिया था। किराएदार इसके रेनोवेशन का काम करवा रहा था। इसको अनसेफ घोषित कर दिया गया था। मामले की जांच भी की जा रही है। अभी तक ठेकेदार या फिर किसी भी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बिल्डिंग के पिलर्स में आई थी दरारें
एक हफ्ते पहले ही बिल्डिंग के पिलर्स में दरारें आ गई थी। आपको बता दें कि होटल के अंदर काम चल रहा था जिसके चलते तीन पिलर्स में अचानक क्रैक आ गया था। इसके कारण बिल्डिंगों में काम कर रहे लोगों ने झटके भी महसूस किए और उन्होंने तुरंत पुलिस को बुला लिया और पुलिस ने इस बिल्डिंग की ओर आने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए थे।