ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। होशियारपुर जिले के हाजीपुर में एक सड़क हादसा हुआ है। जहां बरड़ कॉलोनी में एक ओवरलोड ट्रक ने एक एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा मंगलवार की देर रात 10 बजे की है।
घर लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस को दिए बयानों में बरड़ कॉलोनी के रहने वाले अवतार सिंह ने बताया कि उसका भतीजा मुकेश कुमार (32), उसके दूसरे भतीजे रवि कुमार की बेटी परी (7) , बेटा समीर (5) रात के समय बाजार से एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। घर लौटते समय वह रास्ते में अपने मित्र आकाश के पास रुके, चारों सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे । तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद डाला।
लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ा
ट्रक चालक की पहचान सुरिंदर सिंह के रूप में हो गई है। जानकारी के मुताबिक चालक ट्रक को तेज रफ्तार में चला रहा था। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। इस हादसे में दोनों मासूमों और आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अभी चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।