पंजाबी यूनिवर्सिटी को मिलने वाली हर महीने की ग्रांट में 33 फीसदी की कटौती कर दी है। अब यूनिवर्सिटी को 30 करोड़ रुपए की जगह सिर्फ 20 करोड़ रुपए प्रति माहीना मिलेंगे। इस सबंध में सरकार ने यूनिवर्सिटी को पत्र भी जारी कर दिया है।
यूनिवर्सिटी को पिछले महीने 30 करोड़ की जगह 20 करोड़ की ग्रांट जारी की गई है। जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी हालात और भी भतर हो सकते है। वहीं पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रही यूनिवर्सिटी में सैलरी नहीं मिलने से कर्मचारी संघर्ष की तैयारी में हैं।
बता दें कि मार्च 2023 में पंजाबी यूनिवर्सिटी में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यूनिवर्सिटी को तीन महीने के लिए 90 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी करने की घोषणा की थी। इसके अलावा कार्यक्रम में सीएम ने यह भी घोषणा की थी कि सरकार यूनिवर्सिटी का कर्ज माफ करेगी। इसके बाद छह महीने के लिए यूनिवर्सिटी को कुल 180 करोड़ रुपए का ग्रांट जारी किया गया, लेकिन दीवाली से पहले सरकार ने ग्रांट घटाकर 20 करोड़ रुपए प्रति माहीना कर दिया।
सीएम की घोषणा से पहले सरकार यूनिवर्सिटी को हर माहीने साढ़े अठारह करोड़ रुपये का ग्रांट जारी करती थी।