सितंबर महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर में पड़ने वाली बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। रिजर्व बैंक के कैलेंडर के हिसाब से अलग-अलग त्योहारों और जयंती के कारण पूरे देश में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक कई दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना चाहते हैं तो पहले ही यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें। बैंक कुल 15 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। 15 दिनों की छुट्टी में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं।
सितंबर 2024 महीने में कब-कब रहेंगे बैंक बंद
· 1 सितंबर 2024 : इस दिन रविवार होने के कारण सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
· 4 सितंबर 2024 : तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा के कारण केवल गुवाहाटी में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
· 7 सितंबर 2024 : गणेश चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, भुवनेश्वर, बेलापुर, पणजी, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, नागपुर, पणजी के बैंक बंद रहेंगे।
· 8 सितंबर 2024 : इस दिन रविवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
· 14 सितंबर 2024 : महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
· 15 सितंबर 2024 : रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
· 16 सितंबर 2024 : इस दिन बारावफात है. जिसके कारण देहरादून, मुंबई, नागपुर, इंफाल, बेंगलुरु, रांची, हैदराबाद, जम्मू, श्रीनगर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, बेलापुर, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद, ऐजवाल, चेन्नई, रांची, नई दिल्ली के बैंकों में अवकाश रहेगा।
· 17 सितंबर 2024 : मिलाद-उन-नबी के कारण रायपुर और गंगटोक के बैंक बंद रहेंगे।
· 18 सितंबर 2024 : पंग-लाहब सोल के कारण गंगटोक के बैंक बंद रहेंगे।
· 20 सितंबर 2024 : ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के कारण श्रीनगर और जम्मू के बैंक बंद रहेंगे।
· 22 सितंबर 2024 : इस दिन रविवार है, जिसके कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
· 21 सितंबर 2024 : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्चि के बैंक बंद रहेंगे।
· 23 सितंबर 2024 : महाराजा हरिसिंह की जयंती के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक हॉलिडे रहेगा।