पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिलो के बीच चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में रैपर और पंजाबी सिंगर बादशाह की भी एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखने को मिला है। जिसमें उन्होंने कहा कि जो गलती हमने की, वैसी गलती मत करना। ये हमारी दुनिया है। वो कहावत है न, 'अगर आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप अकेले बढ़िए, लेकिन अगर आप दूर तक जाना चाहते हैं तो साथ मिलकर आगे बढ़िए।’ एक साथ रहने में ही शक्ति है।” यहां देखिए पोस्ट।
बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब एपी ढिल्लों ने चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ पर कटाक्ष किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही दोनों गायकों के फैंस के बीच बहस भी शुरू हो गई है।
विवाद की शुरुआत एपी ढिल्लन ने की
आपको बता दें कि इंदौर कॉन्सर्ट में दिलजीत ने बताया था कि उनके दोनों भाई करण औजला और एपी ढिल्लन भारत में टूर शुरू करेंगे। इस बयान पर एपी ढिल्लन ने अपने समारोह में कहा कि 'पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें और फिर मुझसे बात करें।'
दिलजीत ने जवाब दिया
इसके बाद दिलजीत ने भी जवाब दिया और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, "मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया, मेरे दोस्त मेरे पंगे सरकारां नाल हो सकदे आ.. कलाकारं नाल नी।'
एपी ढिल्लों ने फिर दी तीखी प्रतिक्रिया
इसके बाद एपी ढिल्लों ने दिलजीत द्वारा ब्लॉक किए जाने का सबूत शेयर करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।
A post shared by Punjabi Melodies (@punjabimelodies)