पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का क्रेज इस समय सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। उनके कॉन्सर्ट की टिकटों को लेकर लोगों में होड़ मची है। हाल यहां तक है कि लोग टिकटें ब्लैक करके बेचने लग पड़े हैं। इसी को लेकर ईडी ने चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु में रेड की है। इस रेड के दौरान ईडी की टीम को कई अहम सबूत मिले हैं।
महंगे दामों पर बेची जा रही थी टिकटें
दरअसल दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटें काफी महंगे दामों में बेची जा रही हैं। इसे लेकर अलग-अलग जगहों पर पुलिस को शिकायत भी दी गई है। अब इस मामले में ईडी की एंट्री हो गई है और ईडी ने इस मामले में अपना पहला एक्शन लिया है और करीब 5 राज्यों में अलग अलग टीमों ने रेड की है।
देश में 12 अलग-अलग जगहों पर है कॉन्सर्ट
दिलजीत अपने दिल-लूमिनाटी के टूर को लेकर देश के अलग-अलग 12 जगहों पर कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इनमें सबसे बड़ा कॉन्सर्ट दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाला है। जिसकी कुछ ही मिनटों में शो की सभी टिकटें बुक हो गई थीं।
दिलजीत को लीगल नोटिस भी भेज चुकी है फैन
दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भी भेजा था। यहां तक कि शो की नकली टिकटें बेचने की भी खबरें सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस और ईडी की टीम हरकत में आई है।