अमृतसर के खंडवाला इलाके में मौजूद ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका हुआ है। ये धमाका इतना भीषण था कि मंदिर के शीशे चकनाचूर हो गए है। बता दें कि बीते रात 2 युवकों ने मंदिर पर विस्फोट किया और मौके से फरार हो गए। हालाकि सारी घटना CCTV में कैद हो चुकी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुजारी की बाल बाल बची जान
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए थे, उनके हाथ में झंडा था। वे कुछ देर मंदिर के बाहर खड़े रहे और फिर मंदिर की तरफ कोई वस्तु फेंकी। जैसे ही वे वहां से भागे, मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। घटना देर रात करीब 12:35 बजे की है। बता दें कि उस समय मंदिर के पुजारी भी अंदर सो रहे थे, गनीमत रही कि वे घटना में बाल बाल बच गए।
जांच में जुटी पुलिस
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और इस हमले के पीछे उनका मकसद क्या था।
पहले भी हो चुके धमाके
बता दें कि अमृतसर में पहले भी कई धमाके हो चुके है। लेकिन ये धमाके पुलिस थाने और पुलिस चौकियों में हुए। किसी मंदिर में धमाका होने का मामला पहली बार हुआ है।
वही दूसरी और इस हमले से लोगों में डर बढ़ चुका है। उनका कहना है कि अगर इलाके के मंदिर ही सलामत नहीं है, तो हमारी सुरक्षा कैसे की जाएगी। ऐसे मे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे है।