गुड मॉर्निंग जी।
पंजाब सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए अहम फैसले
पंजाब सरकार की आज डेढ़ घंटे चली कैबिनेट मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में सरकार की तरफ से जो फैसले लिए गए उस पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ में Godrej Panasonic के गोदाम में लगी भीषण आग
लखनऊ के गोदरेज और पैनासोनिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग का धुआं 3 किलोमीटर दूरी से ही दिखाई दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा में भाजपा को मिला बहुमत, नए सीएम की चर्चाएं तेज
हरियाणा के रुझान एक बार फिर पलट गए है। भाजपा को बहुमत मिलती दिख रही है। पहले कांग्रेस आगे चल रही थी। भाजपा 49 से 50 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में मिले ASI के शवों को लेकर किया बड़ा खुलासा
जालंधर आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन के पास मिले 2 ASI के शवों को लेकर SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में रथ से बंधे 2 घोड़े बेकाबू हुए, गाड़ियों को मारी टक्कर
जालंधर के पुरानी सब्जी मंडी चौक पर रथ से बंधे दो घोड़ें निकलकर बेकाबू हो गए और कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर
Haryana Election Result: BJP बहुमत के आंकड़े के पार
रियाणा के रुझान एक बार फिर पलट गए है। भाजपा को बहुमत मिलती दिख रही है। पहले कांग्रेस आगे चल रही थी। भाजपा 49 से 50 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट में जबरदस्त टर्बुलेंस
अमृतसर से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में 37 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक जोरदार एयरटर्बुलेंस आ गया। जिस कारण प्लेन को 3 बार गोते खाने पड़े। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एंबुलेंस का एक्सीडेंट
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस की दसूहा में ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Chandigarh के 3 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
चंडीगढ़ में 3 बड़े होटलों को बम से उड़ाने को धमकी भरी ई-मेल आई है। मेल में ललित होटल, लेमन ट्री होटल और पिकाडली होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर
Instagram Down, यूजर्स हुए परेशान
इंस्टाग्राम की सर्विस मंगलवार को डाउन हो गई। जिसके बाद यूजर्स सर्विस का यूज नहीं कर पाएं। इस दौरान सोशल मीडिया और वेबसाइट्स आदि को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर कई लोगों ने रिपोर्ट की। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
9 अक्टूबर 2024 को शारदीय नवरात्रि की महासप्तमी है। ये दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। मां कालरात्रि का पूजन रात्रि के समय बहुत शुभ माना जाता है। आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस तिथि पर मूल नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल 12:08 -13:34 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा धनु राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से आपका मन खुश रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से पहले सोच विचार अवश्य करें, क्योंकि आपको उसे वापस देने में समस्या आएगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर चलने के लिए रहेगा। किसी अजनबी पर आप भरोसा सोच समझकर करें। आपको यदि कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको बिजनेस में भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपका कोई शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार को संवारने की पूरी कोशिश करेंगे। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। संतान को तरक्की करते देखा आपको खुशी होंगी, जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, वह अपनी कोशिशे जारी रखें।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपको किसी ने पद की प्राप्ति हो सकती है। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में अच्छी महारथ हासिल हो सकती है। आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाना नुकसान देगा। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। माता-पिता आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपकी सेहत को लेकर आपको थोड़ी टेंशन रहेगी। आपके विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपके मन में किसी बात को लेकर संशय रहने की संभावना है। परिवार में कोई सदस्य आपसे किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े में पड़ सकता है। आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई सफलता हासिल हो सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। किसी से कोई बातचीत थोड़ा सोच समझकर करें, क्योंकि इससे उन्हें आपके किसी कमी का पता चल सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। आपको किसी काम को लेकर आलस्य दिखाना भारी पड़ सकता है, जिससे आपका काम लटकाने की संभावना है। घूमने फिरने की आप योजना बना सकते हैं। आपको अपने पिताजी से संपत्ति को लेकर कोई जरूरी जानकारी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने की संभावना है। शेयर मार्केट से जुड़े लोग भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आप यदि किसी काम को लेकर कोई जोखिम उठाएंगे, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर आप टेंशन में रहेंगे, क्योंकि आपको अपने बॉस से कुछ खटपट होने की संभावना है। आपको किसी मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा, नहीं तो उसमें भी आपको समस्या हो सकती है। संतान आपकी बातों पर खरी उतारेगी।