खबरिस्तान नेटवर्क: गैंगस्टर लॉरेंस के मैसेज के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बैकफुट पर आ गया है। भट्टी ने अब एक ऑडियो जारी किया है। इस ऑडियो में वह लॉरेंस बिश्नोई से बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। वह कह रहा है कि भाई मैंने आपका मैसेज पूरी तसल्ली से सुना है। आप जैसे भाई थे वैसे ही रहेंगे हमारे दुश्मन एक हैं।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ गया था झगड़ा
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए हमले के बाद भट्टी और लॉरेंस में झगड़ा काफी बढ़ गया था। गैंगस्टर लॉरेंस ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान में घुसकर एक लाख के बराबर का एक ही आदमी मारेगा। साथ ही उसने आतंकी हाफिद सईद की फोटो पर लाल क्रॉस भी बनाया। इसके बाद डॉन भट्टी ने वीडियो जारी करके लॉरेंस को धमकाया था कि वह इसके बारे में सोचे भी नहीं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ ऑडियो
अब शहजाद भट्टी के नाम से बने इंस्टाग्राम पेज पर यह ऑडियो काफी वायरल हो रहा है हालांकि यह ऑडियो भट्टी का है या नहीं इस बारे में खबरिस्तान नेटवर्क भी पुष्टि नहीं कर रहा है।
लॉरेंस को दी थी धमकी
आपको बता दें कि डोन शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी थी। भट्टी ने कहा था कि वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड साजिशों के राज खोल देगा। भट्टी ने यह धमकी इसलिए दी थी क्योंकि लॉरेंस के ग्रूप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था जिसमें लिखा था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर जो भी आतंकी हमला हुआ है उसमें जितने बेकूसर बेरहमी से मरे हैं उसका बदला लेंगे।