कनाडा में पंजाबी मूल के रेडियो स्टेशन चलाने वाले जोगिंदर बस्सी के घर पर हमला हुआ है। खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। इस हमले का आरोप उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों पर लगाया है और कहा कि खालिस्तानियों ने गैराज में आकर तोड़फोड़ की है। हालांकि इस हमले में उनका परिवार बाल-बाल बच गया।
हमले के बाद लौटने का किया ऐलान
जोगिंदर बस्सी ने कहा कि 20 जनवरी को मेरे घर पर हमला हुआ है। शुक्र है इस हमले में मैं और मेरा परिवार सुरक्षित है। यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी बदमाशों ने किया है। मैंने इस घटना की शिकायत कनाडा की पुलिस को दे ही है और वह मामले की जांच कर रहे हैं। आज मैं भारत लौट रहा हूं।
मिल चुकी हैं धमकियां
आपको बता दें कि जोगिंदर बस्सी को खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से धमकियां भी मिल चुकी हैं। 3 महीने पहले उन्हें एक व्यक्ति ने मैसेज किया था कि अब तुम्हारा अंत निकट है, अपने देवताओं का ध्यान करो, भारतीय जासूस।
मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां
जोगिंदर बासी को पहले भी खालिस्तान समर्थकों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जब भी पंजाब आते हैं तो उन्हें यहां पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा दी जाती है। हर वक्त उनके साथ सुरक्षा घेरा चलता है। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी।
खास लहजे के कारण फेमस हैं बस्सी
जोगिंदर बस्सी सिर्फ कनाडा में ही नहीं बल्कि में भी काफी फेमस हैं। अपनी खास बोली और लहजे के कारण वह लोगों में काफी चर्चित हैं। उनके शो को कई लोग सुनते और देखते हैं, जिसमें हास्यास्पद चर्चाएं होती हैं। बस्सी का पूरा परिवार जालंधर में ही रहता है।
पहले भी हो चुका है हमला
यह पहला मौका नहीं है कि बस्सी के घर पर हमला किया गया हो। इससे पहले भी उनके घर पर हमले हो चुके हैं। साल 2021 में सितंबर के महीने में बस्सी के घर बाहर आरोपियों ने गोलियां चलाई थी। हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था।