आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से दोआबा कॉलेज में भव्य होली आयोजन किया। फूलों की इस होली में भक्ति और त्यौहार के रंग देखने को मिले। भजन गायक सीमा मेहता और राजन सयाल ने भजनों से समां बांधा। समारोह में बड़ी गिनती से शहर से गणमान्य लोग शामिल हुए। सुबह आठ बजे शुरू हुआ कार्यक्रम दोपहर ग्यारह बजे तक चला।
इस होली समारोह में नेशनल आई केयर अस्पताल, हॉक राईडर, राजन स्याल परिंदे, एसकेवी कोटिंग एंड केमिकल, आशा पाथ लैब, फाइन फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर, सीजीएस आफशोर हब्ब, आरवी फारेक्स, मा फोर्ज एंड कास्ट, हरजीलाईफ इंश्योरेंस एंड इन्वेस्टमेंट सर्विस, किसान खाद स्टोरी, नाफजस एलएलपी फाइनांशियल सर्विस, द वरुण मित्रा, राधे क्रिशना गवर्नमेंट कांट्रेक्टर, द सोल योगा, सोनू एंटरप्राइजेस और खबरिस्तान न्यूज नेटवर्क ने विशेष सहयोग दिया।
इस मौके पर रोहित शर्मा, विक्रम चोपड़ा, ललित मित्तल, दीपक चावला, अनिल रात्रा, दीपक शर्मा, हरजीत मल्होत्रा, रविंदर शर्मा, राजेश शर्मा, कुलदीप माधो, क्लेश मोहन चोपड़ा, पवन अरोड़ा, मुकेश कुमार, विवेक मदान, सूरज शर्मा, अश्विनी, प्रमोद अग्रवाल, मोंटिश, विकास मन्नन, विशाल अवस्थि, मनीश शर्मा, अजय गोयल, आर्ट आफ लिविंग के स्टेट टीचर कोआर्डिनेटर प्रितपाल सिंह, डीटीसी विजय कुमार और सीमा भल्ला मौजूद रहे।