एप्पल के बाद गूगल ने अब क्रिप्टो एप्स पर बैन लगा दिया है। दिसंबर 2023 के आखिरी कुछ दिनों में, भारतीय वित्त मंत्रालय की फायनान्शियल इंटेलिजन्स युनिट(FIU) ने बिनेंस और क्रैकेन समेंत 9 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अब गूगल ने भारत में प्ले स्टोर से कई क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को हटा दिया है। पिछले हफ्ते एप्पल ने इन ऐप्स को अपने स्टोर से हटा दिया था।
इन एप्स पर लग चुका बैन
जानकारी मुताबिक FIU ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्दोगिकी मंत्रालय से 9 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स यूआरएल को ब्लॉक ककरने की मांग की थी, जिसमें बिनेंस, कुकोइन, हुओबी, क्रैकन, गेट. आईओ, बिट्ट्रेक्स, बिटस्टैम्प, एमईक्ससी ग्लोबल और बिटफेनेक्स शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ये कदम भारतीय एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों के उल्लंघन के जबाव में उठाया गया है। एफआईयू ने Prevention of Money Laundering Act, 2002 की धारा 13 के तहत 9 वर्चुअल डिजिटल एसेट्स सर्विस प्रोवाइडर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पांच साल पहले क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया था। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी को गैरकानूनी घोषित करने के विचार का समर्थन करना जारी रखा है।