टेक्नोलॉजी में जब भी ऐप्पल की बात आती है तब सभी डिवाइस फीके पड़ जाते हैं। अब एक बार फिर ऐपल ने डिवाइस ने एक ऐसा कारनामा किया है कि सभी को हैरान कर देगा। ऐपल वॉच लॉन्च करते समय एक नया फीचर ऐड किया गया था। जो लोगों की जान बचाने में काफी मदद कर सकता है। वहीं अमेरिका में वॉच ने एक स्टूडेंट की जान एक जहरीली गैस से बचाई।
स्टूडेंट ने घटना को शेयर करते हुए बताया कि कैसे Apple Watch ने उनकी लाइफ सेफ करने में मदद की है। स्टूडेंट ने बताया कि कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव के बाद ऐप्पल ने उनकी लाइफ सुरक्षित करने में मदद की। उन्होंने बताया कि यह हादसा उनके घर पर हुआ था। गैस के रिसाव से वह काफी थक गई थी और सब धुंधला हो गया था।
स्टूडेंट ने बताया कि इससे पहले कुछ होता, वह किसी भी तरह से अपनी ऐप्पल वॉच के पास पहुंच गई। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने एमरजेंसी कॉल किया और 911 पर कॉल होने के बाद उनकी जान बच पाई।
इस पूरे हादसे के बारे में जानकारी देते हुए फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि जब उनके कर्मचारी अपार्टमेंट में दाखिल हुए तो वहां हर गैस थी। ये गैस बहुत ज्यादा थी और ये खराब हीटर की वजह से हुआ था। सर्दियों के मौसम में हीटर की वजह से ऐसा होता है। महिला नेबताया कि ऐपल वॉच की वजह से ही उनकी और बच्चे की जान बच पाई है। महिला गर्भवती थी और हाई हार्टरेट नोटिफिकेशन की वजह से वह बच पाई हैं।