ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में एक बार फिर सरकारी छुट्टी का ऐलान हुआ है। इस बार पंजाब समेत कई राज्यों में 14 अप्रैल, सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन डॉ बी आर अंबेडकर का जन्मदिन है। इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया गया। इसके साथ ही 13 अप्रैल को बैसाखी है, इस दिन भी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

राज्य सरकार ने इस दिन को साल 2025 की सरकारी छुट्टियों की सूची में शामिल किया है। इसके चलते सरकार की ओर से छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दिन सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।