पंजाब में कल यानी अक्टूबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन राज्य भर के स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और अन्य व्यावसायिक इकाइयों में छुट्टी रहेगी। दरअसल, गुरुवार को महाराजा अग्रसेन जयंती व नवरात्रि स्थापना है। जिसके कारण ये फैसला लिया गया है।
MahaRaja Agrasen
महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज का संस्थापक कहे जाते है। हर साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी दिन नवरात्रि का पहला दिन भी है। इस दिन व्यापार संघ के लोग महाराज अग्रेसन की पूजा अर्चना करते हैं।
जाने महाराजा अग्रसेन कौन थे
महाराजा अग्रसेन श्रीराम की में 34वीं पीढ़ी में द्वापर के अंतिम काल और कलियुग के प्रारंभ में जन्मे थें। प्रतापनगर के राजा वल्लभसेन और माता भगवती देवी के बड़ी संतान थे। प्रताप नगर राजस्थान और हरियाणा के बीच सरस्वती नदी के किनारे बसा है। हरियाणा, यूपी में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जाती है।
महाराजा अग्रसेन ने ही अग्रोहा राज्य की स्थापना की थी। इन्हें आदर्श समाजवाद का अग्रदूत, गणतंत्र का संस्थापक और अहिंसा का पुजारी कहा जाता है। अग्रसेन जी के जीवन के 3 आदर्श रहे हैं, एक लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, दूसरा आर्थिक समरूपता और तीसरा सामाजिक समानता।