किसानों को शंभू बॉर्डर पर बैठे 48 दिन हो गए है। आंदोलन में आज सुबह एक और किसान की मौत हो गई है। किसान दया सिंह जो अमृतसर के गांव के रहने वाले थे वह आंदोलन में अपना पूरी सहयोग कर रहे थे।
मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। असली वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। दया सिंह की उम्र 71 साल की बताई जा रही थी। वह काफी दिनों से बॉर्डर पर मौजूद थे।
जानकारी मुताबिक दया सिंह सेना से रिटायर थे और 6 दिन पहले किसान मोर्चा में गए थे। बता दें कि अब तक इससे पहले शंभू बॉर्डर पर 9 किसानों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 11 मार्च को बलदेव सिंह की मौत हुई थी जो कि पहले दिन से खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए थे।