ख़बरिस्तान नेटवर्क : खालिस्तानी समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे तरनतारन उपचुनाव में लड़ेगी। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि क्योंकि खडूर साहिब से अमृतपाल ने जीत हासिल की थी और तरनतारन इसी लोकसभा सीट के अंदर आता है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अकाली दल वारिस पंजाब दे ने पहले उपचुनाव ना लड़ने का फैसला किया था। बीते जितने भी उपचुनाव हुए, किसी में भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। लेकिन, ये सीट खडूर साहिब के अंतर्गत आती है, जहां से अमृतपाल सिंह खुद सांसद हैं।